![]() |
Apurva Dubey |
31 साल की अपूर्वा दुबे फिलहाल फतेहपुर की डीएम है जो फतेहपुर के इतिहास में सबसे से युवा कलेक्टर है लेकिन इनके आईएएस बनाने की कहानी कुछ कम दिलचस्प नहीं है.
अपूर्वा का जन्म लखनऊ में हुआ इसलिएअपूर्वा की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से ही हुई हालांकि इंटरमीडियट की पढाई उन्होंने नें केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से पूरी की उसके बाद उन्होंने वेंकटेश्वर कॉलेज (DU) से अंग्रेजी ऑनर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की साथ ही उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से मानव संसाधन में पीजीडीएम दिल्ली से किया। यही ओ समय था जब अपूर्वा सिविल सर्विसेज में करियर बनाने का फैसला किया वैसे तो बचपन से ही उनका झुकाव पुलिस की ओर था और वह सिविल सर्विसेज ज्वाइन करना चाहती थी।
उनके माता-पिता की इच्छा नहीं थी, की अपूर्वा आईएएस बने क्योकि ये रास्ता बेहद ही कठिन था लेकिन जब न अपूर्वा ने यह ठान लिया की उन्हें तो अब आईएएस ही बनाना है फिर चाहे कितनी ही मुश्किलें आये तो फिर माँ और पिता ने भी हर पल हर क़दाम में उनका साथ दिया
साल था 2013 का जब अपूर्वा ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम को क्रैक किया और आल इंडिया में 19वीं और महिलाओं में नौवीं रैंक हासिल की है।
अपूर्वा फर्रूखाबाद ,अमेठी की सीडीओ,रह चुकी है फिलहाल ओ फतेहपुर की । जिलाधिकारी है साल 2019 में उन्होंने आईएएस विशाख जी अय्यर के साथ सात फेरे लिए। अपूर्वा की शादी विशाख के पैतृक गांव इडुक्की केरल में हुआ था । विशाख 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है।