> टीम इंडिया के हिटमैन मौके का पूरा फायदा उठाया और 60 के एवरेज के साथ लगातार बल्लेबाज़ी करते रहे। -->

Notification

×

Iklan

Iklan

टीम इंडिया के हिटमैन मौके का पूरा फायदा उठाया और 60 के एवरेज के साथ लगातार बल्लेबाज़ी करते रहे।

Saturday, November 24 | November 24, 2018 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:56Z

 जब से रोहित शर्मा को वनडे में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दी गई तभी से वो एक अलग तरह के बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि टीम इंडिया के हिटमैन ने इस
मौके का पूरा फायदा उठाया और 60 के एवरेज के साथ लगातार बल्लेबाज़ी करते रहे। इसी दौरान रोहित ने कई दफा 150 का स्कोर पार किया। वहीं तीन बार 150 के अपने स्कोर को डबल सेंचुरी में बदला।
लेकिन इसी सब के बीच रोहित शर्मा के बारे में एक बात ग़ौर करने वाली है। वो ये है कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर ऐसे महीने हैं जब रोहित के बल्ले से सबसे ज़्यादा रन निकलते हैं। रोहित ने इन महीनों में करीब 32 वनडे पारियां खेंली और 71.86 की औसत से 2,012 रन बनाए। 21 शतकों में 8 शतक इन्हीं 32 पारियों में बने हैं।
नवंबर-दिसंबर से है ऐसा रिश्ता
×
Latest Stories Update