Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

मेरठ में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Wednesday, March 18, 2020 | March 18, 2020 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:27Z
 मेरठ -ताबड़तोड़ फायरिंग से देहला लिसाड़ी गेट प्रॉपर्टी डीलर वह हिस्ट्रीशीटर जावेद पहलवान की गोलियों से भून कर हत्या बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जावेद पहलवान को फतेहुल्लहपुर रोड पर घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जान बचाने के लिए जावेद पहलवान एक मकान में घुसा जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने जावेद पर गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए वहीं इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला हुआ है
 सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ सीओ कोतवाली वह भी मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि जावेद पहलवान का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा है वहीं पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है और जावेद पहलवान के परिवार वालों में जावेद की मौत की सूचना मिलते ही मातम पसर गया है

×
Berita Terbaru Update