देश मे कोरोना वायरस को लेकर उत्तरप्रदेश में भी महामारी घोसित कर दी हैं वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद जिम , मॉल व कॉलेजो स्कूल को 2 अप्रैल तक बंद कराने के आदेश भी दे दिए हैं , कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेरठ नगर निगम ने पूरी कमर कस ली हैं , मुख्य सचिव के आदेशो के बाद उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम एवं उपचार के लिए कार्य धड़ले से चल रहा हैं, यूपी में कुल 17 जल निगम में से केवल मेरठ जल निगम पिछले 1 साल से क्लोरीन युक्त पानी शहरवासियों तक मुहैया करा रही हैं , उससे कोरोना वायरस आप तक नही पहुँचेगा ।
दरअसल आपको बता दे चीन , इटली के बाद अब भारत मे भी कोरोना वायरस संक्रमण लोगो तक पहुँच गया हैं, यूपी सरकार ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं, मेरठ मण्डल यांत्रिक खण्ड के अधिकारी अमित शेरावत ने बताया कि केवल मेरठ जल निगम ही उत्तरप्रदेश में ऐसा है जो कोलॉइड युक्त साफ़ और स्वच्छ पानी लोगो तक पहुँच रहा हैं , उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई जल निगम का पानी नहाने या हाथ धोने में इस्तेमाल कर रहा हैं तो उसे यह घातक वायरस असर नही करेगा, इतना ही नही सभी विभाग अपने दफ्तर में क्लोराइड का ज्यादा से ज्यादा छिड़काव करें इस वायरस से बचा जा सकता हैं
देश विदेश में जहाँ कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा कर हज़ारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है तो वही अब ये खतरनाक वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है | इसी को देखते हुए प्रशासन ने हरकत में आते हुए मेरठ में भी कोरोना वायरस के खौफ के चलते मेरठ जिले में डीएम अनिल ढींगरा ने 31 मार्च तक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा, क्लब, जिम और स्वीमिंगपूल और स्पा बन्द करने के निर्देश दिए हैं ।
ये तस्वीरें है मेरठ के एक जिम , मल्टीप्लेक्स , सिनेमाहॉल , स्विमिंग पूल , क्लब की जहा ताला लटका हुआ है |
ये तस्वीरें बयान कर रही है कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है जिसके चलते प्रशासन ने सभी जिम , मल्टीप्लेक्स , सिनेमाहॉल , स्विमिंग पूल , क्लब को बंद करने के आदेश दिए है | साथ ही प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है की आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | गौरतलब है की कोरोना वायरस विदेशों के बाद अब भारत में अपने पैर पसार चुका है जिसकी चपेट में अभी तक करीब 132 लोग आ चुके हैं और देश भर में अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है |