मेरठ : नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में मेरठ में हुए बवाल में शामिल बवालियों के पोस्टर पुलिस ने शहर के कई इलाको में लगा दिए है। मेरठ में शुक्रवार को हुए सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब पुलिस उन बवालियों की तलाश में जुट गई है। बाकयदा थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बवालियों के पोस्टर चस्पा किये जा रहे है। और इन दंगाइयों का पता बताने वाले को प्रशासन की तरफ से इनाम के साथ साथ उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।मेरठ में जनजीवन सामान्य हो गया है। सभी बाजारों में रौनक दोबारा लोट आई है।
इन पोस्टरों में जो आप चेहरे देख रहे है। यही वो लोग है। जिन्होंने शहर की फिजा को खराब कर डाला। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया है। कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो इस लिए SIT जांच करेगी। आप को बता दे कि मेरठ हिसा में अबतक पांच मौते हो चुकी है। हिंसा में हुई मौत के आरोपियों पर होगी 302 के तहत कार्रवाई की जाएगी।