प्रयागराज खीरी थाना क्षेत्र के लेडियारी बाजार में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे एवं पत्थर चले।जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि आशीष केसरी मनीष केसरी पुत्र प्रेम केसरी व भगवानदास दास केशरी, के बीच बाजार के ही लबे सड़क पर किसी जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। उसी जमीन उगे पेड़ में एक पक्ष के बच्चों ने फल तोड़ लिया जिसका दूसरा पक्ष विरोध करने लगा। इसी बात में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई है और जमकर लाठी-डंडा पत्थर चले ।
जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन के टुकड़े पर उगे किसी पौधे में फल को तोड़ लेने का विवाद हुआ जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।