Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

Monday, November 25, 2019 | November 25, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:30Z

 प्रयागराज प्रयागराज में पूर्व सपा विधायिका की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी लोगों को डरा कर राजनीतिक करना चाहती है भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच नफरत फैला कर राजनीति करना चाहती है। जो संस्थाएं हैं जिन्होंने देश और समाज को बेहतरीन लीडर्स दिए हैं चाहे वह किसी फील के लीडर्स हो शिक्षा के क्षेत्र में दिए हैं मेडिकल के क्षेत्र में दिए हैं उसका राजनीतिकरण और अपने स्वार्थ में क्या लाभ पहुंच सकता है उस रास्ते पर बीजेपी फोन संस्थाओं को भी खराब कर रही है अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में हुए कई कामों को गिनाया।

अभी 2022 बहुत दूर है और जाने कितने मुख्यमंत्री पद के लोग आएंगे तब तक। अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर भी हमला बोला है यूपी में गड्ढा मुक्त होने पर भी अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को याद दिलाया युवाओ को रोजगार नही मिला बैंके डूब रही है
 वहीं महाराष्ट्र चुनाव पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी संख्या तो अभी दो है गवर्नर हमें तो नहीं बुलाएंगे सरकार बनाने के लिए मुझे लगता है बहुत जल्द महाराष्ट्र में कोई कोई गठबंधन के रूप में सरकार दिखाई देगी
 एनआरसी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि एनआरसी की चर्चा कर रहै है पहले ये बताये की युवाओ को नौकरी मिली क्या किसानों का धान कब खरीदा जाएगा उसपे सरकार कब जवाब देगी
 2022 में सरकार बनाने जा रहे है कोई गठबंधन नही आने वाले समय मे समाज वादी पार्टी कैसे सरकार बनाये उसकी तैयारी में जुटी है कोई समझौता नही होगा।जेएनयू में छात्र फीस कम की मांग कर रहे है पढ़ाई अच्छी हो जाए यही तो मांग रहे हैं समाजवादी पार्टी का यही मानना है कि गरीब की पढ़ाई मुफ्त हो और हमारी बेटियों की पढ़ाई मुफ्त हो। कभी सरकार के पास पैसा है सरकार खर्च कर सकती है।शिवपाल यादव को साथ लेंने के सवाल को अखिलेश टाल गए। अखिलेश यादव प्रयागराज में सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे।

×
Berita Terbaru Update