Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

बाँदा में हुआ बड़ा हादसा। 10 लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए

Monday, November 25, 2019 | November 25, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:30Z
बाँदा। फतेहपुर मार्ग में सोमवार की दोपहर ट्रक और रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे 10 लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए ।

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बांदा से रोडवेज चालक राजू यादव और परिचालक सरनाम सिंह बस में करीब 49 सवारियां लेकर फतेहपुर के लिए निकली लेकिन बीच रास्ते ही हादसे का शिकार हो गयी  हादसा इतना जोर दर था बस और ट्रक दोने के परखच्चे उड़ गए । हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। और मौके से एक्सडेन्ट के मालवे को रोड़ से हटवा कर रोड़ खाली करवाया। फतेहपुर के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में सेमरी नाले के पास बस की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़त हो गई है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।  हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची है। इनमें 30 वर्षीय रिंकी पत्नी अरविंद कुमार द्विवेदी निवासी दतौली थाना ललौली जिला फतेहपुर, 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र बब्बू सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी, 25 वर्षीय आदर्श पुत्र संतोष सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी जिला बांदा हैं, बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। 
हादसे में बीस से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। पुलिस बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि एक बच्चे और महिला समेत नौ लोगों की मौत हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।सीएम ने जताया शोक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
×
Berita Terbaru Update