-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

DM संजीव कुमार ने जिले के इन स्कूलों पर कार्रवाई के दिये आदेश

Oct 7, 2019 | 10/07/2019 12:59:00 PM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:33Z
 फतेहपुर। जिले के DM संजीव कुमार ने कहा है की एसई की देखरेख में सभी XEN और SDO के जरिए JE और लाइनमैन जिले भर में ऐसे स्कूलों का पता लगाए जिनके ऊपर से हाईटेंशन तार निकलती है।



सरकारी व निजी स्कूलों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन तारें गुजरी है, जिसको लेकर DM संजीव सिंह ने नाराजगी जाहिर की हैं। DM ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। कर्मचारियों को ऐसे स्कूल चिह्नित कर वहां से तारों को हटाने के निर्देश दिए है।

DM संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूलों से नियमानुसार बिजली की तार दूर कराई जाए। चूंकि किसी समय भी यदि करंट युक्त तार टूट कर गिरी तो बच्चों की जान जोखिम में पढ़ सकती है। DM ने कहा कि जिन निजी स्कूलों ने जानबूझ कर विद्युत तार के नीचे इमारत बनाई है।

उन्हें भी इसके लिए नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया जाए। DM संजीव कुमार ने कहा है की SE की देखरेख में सभी XEN और SDO के जरिए JE और लाइनमैन जिले भर में ऐसे स्कूलों का पता लगाए जिनके ऊपर से हाईटेंशन तार निकलती है।

×
Berita Terbaru Update