रात लगभग साढ़े 11 बजे अचानक सड़क पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। टार टूटते ही भीषण आग लग गई। हादसा और भी बड़ा हो सकता था यदि 10 मिनट पहले यह तार टूटकर गिरा होता। इसी रास्ते से राम बरात गुजरी थी।
कांसेप्ट इमेज।
कांसेप्ट इमेज।
फतेहपुर। पूरा मामला जिले के धाता कस्बे का है। जहां सोमवार रात ट्रांसफार्मर के करीब रास्ते में हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से पांच दुकानें जल कर राख हो गई। हादसा और भी बड़ा हो सकता था यदि 10 मिनट पहले यह तार टूटकर गिरा होता। इसी रास्ते से राम बरात गुजरी थी। कुछ देर पहले इसी चौराहे से राम बरात गुजरी थी। कस्बे का दीपनारायण चौराहा पर नवरात्र देवी जागरण का आयोजन था।
जागरण में शामिल होम लोग भारी संख्या में बाजार में थे। कस्बे के व्यापारी व लोग आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन मौके पर पानी उपलब्ध नही होने से परेशानी हो रही थी आग बुझाने में। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पांच दुकाने जलकर राख हो गई।
हादसे के बाद से लोगों में रोष भी दिख। बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को नुकसान हुआ है। लोगों का आरोप है कि 101 नंबर पर फोन करने पर किसी ने नही उठाया। कोई मदद नहीं मिलने से आग बढ़ती गई और 5 दुकाने जलकर राख हो गई।