DM संजीव सिंह जिला कलेक्ट्रेट के ग़ांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली। फसल खराब होने का जल्द से जल्द किसानों को बीमा कवर देने का निर्देश दिया।
फतेहपुर। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि छूटे किसानों की आधार सीडिंग करके, कृषको का प्रीमियम बीमा कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध करने के निर्देश दिया।
फतेहपुर। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि छूटे किसानों की आधार सीडिंग करके, कृषको का प्रीमियम बीमा कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध करने के निर्देश दिया।
इसके साथ ही किसानों की सूची सभी बैंक शाखावार उपनिदेशक कृषि को उपलब्ध करने के लिए DM ने कहा। जिससे किसानों का आधार उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीमा कंपनियों से कहा कि किसानों का बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। किसानों को बीमा कवर देते समय के नियम में थोड़ा तत्परता से काम कर उन्हें लाभ दिया जाए।
DM संजीव सिंह कहा कि जिन गांवों में सर्वे पूर्ण हो गए है वहां 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर तत्काल क्षतिपूर्ति की धनराशि का वितरण एक माह के अंदर कर दिया जाय।