-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

रानू मंडल की बेटी ने किया खुलासा, दस साल पहले क्यू छोड़ दिया था मां का साथ

Sep 4, 2019 | 9/04/2019 01:20:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:37Z
अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार एलिजाबेथ ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी और रानू मंडल की जिंदगी के बारे में ढेर सारे खुलासे भी किए।  
                                        फाइल फोटो।एलिजाबेथ ने अपनी और मां रानू मंडल की जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे नहीं पता था मेरी मां रेलवे स्टेशन पर गाती थी। मैं उनसे ज्यादा मिल नहीं पाती थीं। मैं कुछ दिन पहले कोलकाता से धर्मतला गई थी। वहां मैंने मां को एक बस स्टैंड पर बैठे देखा। मैं तुरंत उनके पास गई और उन्हें 200 रुपये देकर घर जाने को कहा।' एलिजाबेथ जब मां रानू मंडल के मशहूर होते ही उनसे मिलने गई तो उनकी बहुत आलोचना हुई। 

इस पर एलिजाबेथ ने कहा- 'मां के चारों बच्चों में से मैं ही थी जो उनका ख्याल रखती थी। मैं उन्हें अंकल के अकाउंट से 500 रुपये भेज दिया करती थी। मेरा तलाक हो गया है और मैं सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं। अपने 4 साल के बच्चे का भी ध्यान रख रही हूं।' 

एलिजाबेथ ने बताया है कि उन्हें काफी समय तक मां रानू मंडल को छोड़ने की धमकी मिलती रही। जिसकी वजह से उन्होंने मां को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि एलिजाबेथ ने ये खुलासा नहीं किया कि उन्हें कौन धमकी दे रहा था। 
×
Berita Terbaru Update