Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

रामपुर में किसानों ने अखिलेश यादव को दिखाए काले झंडे

Saturday, September 14, 2019 | September 14, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:37Z
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ किसानों ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की.
                                    फाइल फोटो।
बता दें कि अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे हैं. किसानों की मांग थी कि अखिलेश यादव उनसे मिलकर उनकी बात सुने, लेकिन अखिलेश यादव सीधे जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए. इसके बाद किसानों ने उनके खिलाफ काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया था. वहीं शनिवार को अखिलेश यादव आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां किसानों ने अखिलेश यादव के विरोध में काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की.

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाने वाले लोग किसान थे. किसानों ने आजम खां पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने को लेकर थाना अजीम नगर में कई मुकदमे दर्ज कराए थे. किसानों की मांग थी कि अखिलेश यादव उनकी बात सुनें. वहीं अखिलेश यादव ने उनकी बात नहीं सुनी और सीधे जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए. इसके बाद आलिया गंज गांव के किसान छतों पर चढ़ गए और अखिलेश यादव को काले झंडे दिखाने लगे.
×
Berita Terbaru Update