खागा/खखरेरू. थाना क्षेत्र के कबरे गांव निवासी इरशाद अहमद अपने कच्चे मकान में और इकलौते पुत्र सैन के साथ रहता हैं. रविवार रात पूरा परिवार सो रहा था, तभी कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई.
फाइल फोटो.
हादसे में पूरा परिवार दब गया. घर गिरने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हुए और मलबा हटाया तब तक मलबे में दबे परिवार के एक मासूम की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसा तब हुआ जब रात में पूरा परिवार सो रहा था तभी कच्चे मकान की छत रात को अचानक गिर गई. ऐसे में पूरा परिवार मलबे में दब गया. पड़ोसियों ने शोर मचाया तो लोग दौड़ पड़े. प्रधान भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर मलबे को हटाया और सभी को बाहर निकाला.
इसमें इसरार व खुशनुदा मामूली रूप से जख्मी हुए जबकि सैन की मौत हो गई. यह देख परिवार बिलख पड़ा. सूचना पर खखरेरू पुलिस पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. लेखपाल ने भी सोमवार की सुबह मुआयना किया. लेखपाल ने बताया इसरार का नाम इस बार की आवास आवंटन की सूची में था और उसे जल्द ही सरकारी मदद मिलने वाली थी.