फतेहपुर. शहर के शांतिनगर निवासी मनोज पांडेय ट्रैक्टर में सरिया लादकर थरियांव की ओर जा रहे थे. हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के पास एक ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
ट्रैक्टर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लोधीगंज के पास पलट गया. चालक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क पर सरिया फैल जाने से करीब ढाई घंटे तक दोनों लेन पर जाम लगा रहा. कुछ वाहन दूसरी बंद लेन में भी पहुंच गए. इससे दोनों लेन का यातायात बाधित हो गया.
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. करीब एक घंटे बाद सरिया और ट्रैक्टर को क्रेन के सहारे हटाया जा सका इसके बाद बंद लेन की तरफ से वाहन कट से घूमकर संचालित लेन पर आने लगे. आवाजाही में क्रॉसिंग के पास भी जाम लगा दूसरी लेन में ट्रक ओवरटेक करने के दौरान कच्ची सड़क पर उतर गया. मिट्टी धंसने से जाम और बढ़ गया रोडवेज बस, निजी व कई सरकारी वाहन भी जहां-तहां फंस गए.
ट्रैक्टर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लोधीगंज के पास पलट गया. चालक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क पर सरिया फैल जाने से करीब ढाई घंटे तक दोनों लेन पर जाम लगा रहा. कुछ वाहन दूसरी बंद लेन में भी पहुंच गए. इससे दोनों लेन का यातायात बाधित हो गया.
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. करीब एक घंटे बाद सरिया और ट्रैक्टर को क्रेन के सहारे हटाया जा सका इसके बाद बंद लेन की तरफ से वाहन कट से घूमकर संचालित लेन पर आने लगे. आवाजाही में क्रॉसिंग के पास भी जाम लगा दूसरी लेन में ट्रक ओवरटेक करने के दौरान कच्ची सड़क पर उतर गया. मिट्टी धंसने से जाम और बढ़ गया रोडवेज बस, निजी व कई सरकारी वाहन भी जहां-तहां फंस गए.