मुजफ्फरनगर: के मोहल्ला रामपुरी में रामलीला में उस समय अफरातफरी मच गयी जब देखते हीदेखते ताड़का धू धू कर जलने लगी लोग कुछ समझ पते उसके पहले ही ताड़का का किरदार निभा रहा कालकर बुरी तरह झुलस गया ,
दरसल ये घटना उस वक्त घटी जब रामलीला में मंचन कर रहा अंकित रविवार रात मोहल्ला रामपुरी में रामलीला मंचन के दौरान ताड़का बना हुआ था. वध का मंचन किया जा रहा था।तड़का बना अंकित मुंह से आग निकालने का करतब दिखा रहा था। यहाँ तक सब ठीक था लेकिन अचानक चारो तरफ चीख पुकार मच गयी तब समझ आया की ताड़का जलने लगी है। लोग फ़ौरन दौड़े और आग झुलस रहे उस अंकित की आग को बुझाया, फ़ौरन उसे hospital ले गए जहाँ से अंकित को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है।
जिस वक्त अंकित ये करतब दिखा रहा था तो कई लोगो ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन जब तक अंकित करतब बंद करता उसके पहले ही उसको आग की लपटों ने घेर लिया और बुरी तरह से झुलस गया। अंकित की हालत बेहद चिंता जनक डॉक्टर लगातर उसको बचने में लगे है अब साल खड़ा होता है की ऐसी जगह जहाँ हजरों लोग हो बच्चे से लेकर बूढ़े तक क्या क्या आइए करतब करने चाहिए।
दरसल ये घटना उस वक्त घटी जब रामलीला में मंचन कर रहा अंकित रविवार रात मोहल्ला रामपुरी में रामलीला मंचन के दौरान ताड़का बना हुआ था. वध का मंचन किया जा रहा था।तड़का बना अंकित मुंह से आग निकालने का करतब दिखा रहा था। यहाँ तक सब ठीक था लेकिन अचानक चारो तरफ चीख पुकार मच गयी तब समझ आया की ताड़का जलने लगी है। लोग फ़ौरन दौड़े और आग झुलस रहे उस अंकित की आग को बुझाया, फ़ौरन उसे hospital ले गए जहाँ से अंकित को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है।
जिस वक्त अंकित ये करतब दिखा रहा था तो कई लोगो ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन जब तक अंकित करतब बंद करता उसके पहले ही उसको आग की लपटों ने घेर लिया और बुरी तरह से झुलस गया। अंकित की हालत बेहद चिंता जनक डॉक्टर लगातर उसको बचने में लगे है अब साल खड़ा होता है की ऐसी जगह जहाँ हजरों लोग हो बच्चे से लेकर बूढ़े तक क्या क्या आइए करतब करने चाहिए।