करण ने कहा, अपने पापा के सामने किसिंग सीन शूट करते हुए काफी अजीब लग रहा था। पैरेंट्स के सामने किस करने में किसी भी बच्चे को कंफर्टेबल नहीं लगेगा। लेकिन फिर मैंने ये सीन किया।
फाइल फोटो
सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने में करण का रोमांटिक अंदाज दिखा। गाने में एक किसिंग सीन है जो काफी सुर्खियों में है। अब करण ने फिल्म में किसिंग सीन को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
सनी ने कहा था, 'मैं अपने आपको लगातार याद दिलाता रहता हूं कि मैंने अपने दौर में क्या किया था तो जाहिर है मेरे बेटे को भी ऐसा ही कुछ लगा होगा। वह एक प्रोटेक्टिव फैमिली से आता है। ये अच्छा है कि मैंने उनकी पहली फिल्म को डायरेक्ट किया है क्योंकि ऐसा न्यूकमर्स के लिए जरूरी है। हमारे जमाने में फिल्ममेकर्स तक पहुंचना थोड़ा आसान होता था, लेकिन आज सिचुएशन्स काफी बदल गई हैं।'
सनी ने बताया था कि डायरेक्शन एक तनाव भरा काम है और जब आपको अपने बेटे को लॉन्च करना हो तो चीजें और मुश्किल हो जाती हैं। उन्होंने कहा, इस फिल्म से मुझे समझ आ रहा है कि मेरी डेब्यू फिल्म बेताब के समय पापा धर्मेंद्र की क्या हालत होगी। जब तक आप एक पिता नहीं बनते तब तक आप एक पिता के दर्द, डर और प्यार को नहीं समझ सकते हैं।