-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की राजस्थान से बरामद

Aug 30, 2019 | 8/30/2019 02:08:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:37Z
लखनऊ/दिल्ली. भाजपा नेता व पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को दिल्ली लाने को कहा है.
                                     फाइल फोटो.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की राजस्थान में बरामद हुई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने शुक्रवार को दी. सिंह ने कहा, शाहजहांपुर प्रकरण में कथित रूप से लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है वह राजस्थान में मिली है. उन्होंने कहा कि लड़की ने अपहरण का आरोप लगाया था.

सिंह ने बताया हमारी टीमें पिछले चार पांच दिनों से कई जगहों पर फैली हुई थीं. अंतत: लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है.लड़की को शाहजहांपुर लाया जा रहा है. प्रकरण से जुडे और सवालों पर डीजीपी ने ब्यौरा बाद में साझा करने की बात कही. उन्होंने कहा, पूरी चीजें बाद में बताउंगा.
×
Berita Terbaru Update