Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

आर्टिकल 370: PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की थपथपाई पीठ

Monday, August 5, 2019 | August 05, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:39Z
 जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाकर दो केंद्रशासित राज्‍यों में बांटने के विधेयक पर राज्‍यसभा में हुई. चर्चा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए जवाब को लेकर PM मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई.


                                    फाइल फोटो.
 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शाह ने अपने जवाब में अतीत में हुए ऐतिहासिक अन्‍याय पर रोशनी डाली. साथ ही सूबे को लेकर सरकार के नजरिये की जानकारी भी लोगों को दे दी.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें अमित शाह राज्‍यसभा में जवाब दे रहे हैं. उन्‍होंने लिखा कि अमित शाह ने अपने भाषण में पूरी आक्रमकता के साथ हर मसले पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्‍होंने इस मौके पर जम्‍मू-कश्‍मीर के भाई-बहनों के सामने सूबे को लेकर एनडीए सरकार का नजरिया भी स्‍पष्‍ट कर दिया. 

बता दें कि गृह मंत्री ने राज्‍यसभा में कहा कि अनुच्‍छेद-370 सूबे में हालात सामान्‍य करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है. एनडीए सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर को देश का सबसे विकसित राज्‍य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. अनुच्‍छेद-370 और 35ए को हटाए बिना आतंकवाद को खत्‍म नहीं किया जा सकता है.

×
Berita Terbaru Update