-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

होली से पहले पसर गया मातम, देखते ही मौत ने बना लिया अपना निवाला

Mar 22, 2019 | 3/22/2019 02:07:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:42Z
फतेहपुर - खागा कोतवाली में इस होली में एक घटना ने एक परिवार का चिराग छीन लिया। खागा के अकोढ़िया गांव के बुधनी सिंह के 12 वर्ष के पुत्र हिमांशु की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी। जिस समय हिमांशू को तर्क ने कुचला हिमांशु अपने ननिहाल चौडाखेरा धर्मबीर सिंह के यहाँ आया था। 

जिस समय समय हदसा हुवा उस समय वह दूध लेकर घर जारहा था तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और हिमांशु की वही मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद फौरन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया मौके धीरे धीरे काफी भीड़ जमा हो गयी और सड़क जाम कर जोर दार हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक भीड़ ने तर्क को आग के हवाले कर दिया इस पुलिस और भीड़ के बीच नोक झोक भी हुयी हाला की काफी मान मनौल के बाद मामले को शांत काराया जा सका और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेकिन सवाल पुलिस पर भी उठते है की जब नो एंट्री थी तो कैसे वह ट्रक पहुंच गया ये कई सवाल है जो उठते है लेकिन इसका जवाब न मिला है और नहीं मिलेगा लेकिन इतना तो जरूर है की छोटी सी लापरवाही के चलते किसी ने अपना बीटा खो दिया.
×
Berita Terbaru Update