> साक्षी महाराज की धमकी से डरी बीजेपी उन्नाव से मिला टिकट -->

Notification

×

Iklan

Iklan

साक्षी महाराज की धमकी से डरी बीजेपी उन्नाव से मिला टिकट

Thursday, March 21 | March 21, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:42Z
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवारों का पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया  इस लिस्ट में पीएम मोदी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों को भी उत्तर प्रदेश  दिया गया है। इसी लिस्ट में उन्नाव सीट से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है। अभी तक ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्नाव से साक्षी महाराज का टिकट बीजेपी काट सकती है।

 साक्षी महाराज ने चेतावनी दी थी कि कि अगर इस सीट से उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया गया तो इसका परिणाम पार्टी के पक्ष में सुखद नहीं होगा।साक्षी महाराज चार बार सांसद रह चुके हैं।
इसके पहले सांसद साक्षी महाराज ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को पत्र लिखकर उन्नाव से अपने लिए टिकट की मांगा थी। पत्र में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का जातीय समीकरण भी बताया था। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को चेतावनी दी थी  कि उन्हें अगर उन्नाव से टिकट दिया गया तो वह चार से पांच लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्र में लिखा था कि उन्हें छोड़कर क्षेत्र में कोई भी पार्टी का ओबीसी प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो पार्टी पर ओबीसी की उपेक्षा का जो आरोप हमेशा लगता है वह सही साबित हो जाएगा।
उन्होंने कहा था, 'उन्नाव से मुझे टिकट नहीं देने के संबंध में अगर पार्टी कोई निर्णय लेती है तो इससे प्रदेश और देश के मेरे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है, जिसका परिणाम भी सुखद नहीं होगा। 
×
Latest Stories Update