फतेहपुर- क्षेत्र सौरा हाईवे NH2 पर अलीपुर के समीप गैस टैंकर व स्कूली वैन की आमने सामने भिड़ंत बाल-बाल बचे बच्चे ।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर इलाहाबाद से होकर कानपुर की ओर जा रहे गैस टैंकर के सामने अचानक जयपुरिया स्कूल वैन आ गई जिसे बचाने के चलते गैस टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया तो वही अनियंत्रित हुई स्कूल वैन डिवाइडर पर जा घुसी । बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्कूल वैन बच्चों को छोड़ कर वापस लौट रही थी ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा था ऐसा लगा कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ जाएंगे लेकिन टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी को इस तरह से मौला की सारे बच्चे तो सुरक्षित हो गए लेकिन खुद के टैंकर के चिथड़े उड़ गये ।_
इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बाल-बाल बच स्कूल वैन सवार मासूम 5 बच्चे व चालक परिचालक मलवा एसएचओ ने एन डी NioTimes से बताया घटना की सूचना जैसे प्राप्त हुई मौके पर पुलिस दल ने पहुंचकर स्कूल वैन को डिवाइडर से बाहर निकलवा कर सकुशल बच्चों को उनके घर भिजवाया गया व टैंकर चालक परिचालक को बाहर निकाल टैंकर को रोड के बीच से हटाया गया और चालक परिचालक को मामूली खरोंच लगी थी जिसका इलाज करवाया गया।