> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट बनया गया बंधक। -->

Notification

×

Iklan

Iklan

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट बनया गया बंधक।

Tuesday, February 12 | February 12, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:43Z
 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव   इलाहाबाद यूनिवर्सिटी  छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।  लेकिन पाहुचपाते उससे पहले अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया , येकहकर की कानून ब्यवस्था बिगड़ सकती है ,अगर आप को याद हो तो पिछले दिनों योगी आदित्य नाथ को कोलकता रैली करने जाना था,तब यही हवाल ममता दी ने द्या था की मौहल बिगड़ सकता है तब बीजेपी खूब फूट फूट कर रोई तो क्या  उत्तर प्रदेश के मुखिया उसी का बदला अखिलेश यादव को से ले रहे है या ये राजनीती का नया कोई पैतरा है ,

   समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक जाने के बाद ।  एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और उनके बीच नोक-झोंक हुई। जब बात नहीं बनी तो अखिलेश यादव ने  ट्विटर से लगातार कई ट्वीट दागे जिसके बाद पूरे प्रदेश के समाजवादीयों के खून मे उबाल आगया और ये लाज़मी भी था
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में अराजकता न फैले, इसलिए अखिलेश  यादव को को रोका गया है।
 अखिलेश ने ट्वीट किया, सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है।'

एयरपोर्ट पर मुझे बंधक बनाया गया'
अखिलेश यादव ने फिर लिखा, 'मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर बंधक बनाया गया है। बिना किसी लिखित आदेश के मुझे हवाई जहाज पर चढ़ने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि सरकार छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह से कितनी डरी हुई है। बीजेपी जानती है कि देश के युवा इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

 
"मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर बंधक बनाया गया है। बिना किसी लिखित आदेश के मुझे हवाई जहाज पर चढ़ने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि सरकार छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह से कितनी डरी हुई है।"
-अखिलेश यादव

रामगोपाल ने योगी पर लगाया आरोप
अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने मामले में राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के पास इलाहाबाद जाने की अनुमति थी, लेकिन सीएम योगी के निर्देश के बाद उन्हें रोक दिया गया। अखिलेश को इलाहाबाद तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

×
Latest Stories Update