फतेहपुर- जिले के अशोथर थाने स्थित गांव सरकंडी निवासी एक 4 वर्षीय लड़की जब अपने बुआ फूफा के यहां एक शादी समारोह में गए थे उस समय गांव के ही किसी युवक ने वहां से उसे उठा लिया और एक सरसों के खेत में ले जाकर गलत काम किया घरवालों लगा था उसको ढूंढने में लगे थे लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं लग रहा था ।
परिजनों की माने तो शादी समारोह में टेंट में आए हुए एक नवयुवक पर ही शक है जिसमें पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल चल रही है ।
घटना फतेहपुर के हुसैनगंज में हुई है जहां पर एक बच्ची को शादी समारोह में जय माल देखने के लिए कुछ बच्चे बुलाने गए जहां पर सारे बच्चे तो आगे निकल गए परंतु एक बच्ची बीच में रह गई जिसे गांव का ही कोई युवक उठा ले क्या और खेत में लेकर आ और उसके साथ गलत काम किया गांव के ही लोग शादी छोड़कर बच्ची को ढूंढने में लगे थे बच्ची का पता नहीं चल पा रहा था क्योंकि बच्ची तो खेत में बेहोश पड़ी थी जब बच्चे को होश आया तो किसी तरह से खेत के बाहर निकली तो गांव के लोगों ने उसकी हालत देखी हालत नाजुक थी जिसे लेकर तुरंत ही उपचार हेतु भागना पड़ा परिजनों ने बताया कि एक लड़का उसे ले गया था और इस तरह की बच्ची के पिता यहां नहीं रहते वह दुबई में रहते हैं केवल मां के सहारे बच्ची रहती है इस समय पूरा समाज किस तरह से जब छोटी बच्चियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है तो किस तरह से अन्य लड़कियों को करा पाएगी ।