फतेहपुर - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मसवानी मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर अयोध्या कुटी में गणेश महायज्ञ में आहुति देते समय अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया, आग की लपटों देख भगदड़ मच गई,
4 फरवरी से गणेश महायज्ञ का आयोजन आचार्य कुलम द्वारा किया गया था रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया जाना था आचार्यकुलम के आचार्य लगभग एक लाख से अधिक कीमत के बनी यज्ञशाला में हवन की पूर्णाहुति दिलवा ही रहे थे की तभी एक महिला जलता दीपक लेकर यज्ञशाला की तरफ जा रही थी, अचानक दीपक की लो से यज्ञशाला के पंडाल में आग पकड़ ली देखते ही देखते दीपक की लौ से उठी आग ने समूचे पांडाल को अपने आगोश में ले लिया, वही पुजारियों की माने तो महायज्ञ में आहुति देते समय अचानक एक महिला दीपक लेकर आ रही थी तभी दीपक से पंडाल में आग लग गई, लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ हैं |
4 फरवरी से गणेश महायज्ञ का आयोजन आचार्य कुलम द्वारा किया गया था रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया जाना था आचार्यकुलम के आचार्य लगभग एक लाख से अधिक कीमत के बनी यज्ञशाला में हवन की पूर्णाहुति दिलवा ही रहे थे की तभी एक महिला जलता दीपक लेकर यज्ञशाला की तरफ जा रही थी, अचानक दीपक की लो से यज्ञशाला के पंडाल में आग पकड़ ली देखते ही देखते दीपक की लौ से उठी आग ने समूचे पांडाल को अपने आगोश में ले लिया, वही पुजारियों की माने तो महायज्ञ में आहुति देते समय अचानक एक महिला दीपक लेकर आ रही थी तभी दीपक से पंडाल में आग लग गई, लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ हैं |