-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

क्या सगे देवर ने की भाभी की हत्या , 20 बीघा जमीन का मामला है

Feb 10, 2019 | 2/10/2019 09:31:00 PM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:44Z
गाजीपुर/फ़तेहपुर - थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । sho ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया.

जानकारों की माने तो थाना क्षेत्र के लोहरन गढ़वा गांव में देर शाम खेतों में शौच क्रिया के लिये गई एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव खेतो में फेंक हत्यारा भाग निकला।तभी देर रात  जंगल के रास्ते से लौट रहे ग्रामीणों ने महिला का शव देखा जिसकी सूचना तुरंत गाजीपुर एसएचओ अर्जुन सिंह को दिया, ऐसो ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया ।_

क्या कहा ग्रामीणों ने,
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला का नाम चौरसिया है उसकी उम्र लगभग 78 वर्ष है । जिसके सर पर धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

गाजीपुर एसओ अर्जुन ने बताया कि महिला के पति की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी और इसको कोई संतान भी नहीं है । पति के मरने के बाद पति की प्रॉपर्टी पत्नी चौरसिया के नाम आ गई थी । जिसे पाने के लिए अक्सर उसका देवर उसे कहता व लड़ता रहता था। आज हत्या के बाद ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि देवर ने हत्या किया है फिरहाल मृतक का शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है  वहीं  कुछ ग्रामीणों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।_
×
Berita Terbaru Update