-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

असादुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर जोरदार तमाचा ,देश भक्ति ओवैसी सीखे।

Dec 23, 2018 | 12/23/2018 09:58:00 PM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:50Z
नई दिल्ली:ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ऊपर उन्हीं के अंदाज में जोरदार तमाचा जड़ दिया है।
 पिछले दिनों इमरान खान नसरुद्दीन शाह के बयान को आधार मानते हुए कहां था, कि जो नसरुद्दीन शाह अब कह रहे हैं मोहम्मद अली जिन्ना पहले ही कह चुके हैं कि भारत में मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जाता है
 इमरान खान के इस बयान का जवाब देते हुए असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान मे अल्पसंख्यकों के साथ क्या होता है यह किसी से छुपा नहीं है पाकिस्तान में तो केवल मुस्लिम ही राष्ट्रपति बन सकता है लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे कई अल्पसंख्यक है जो राष्ट्रपति बन चुके हैं ऐसे में इमरान खान पहले अपने दामन मैं देखें फिर इसके बाद किसी को उपदेशदे  
ओवैसी के बयान की हर जगह तारीफ
ओवैसी के बयान की हर जगह तारीफ हो रही है देश की राजनीति अलग देश से बाहर सभी के साथ ही खड़े नजर आते हैं
 वहीं इमरान खान के बयान का खंडन करते हुए नसरुद्दीन शाह ने भी कहा इमरान खान और उन्हीं मुद्दों पर जवाब दें जिनका उनसे से वास्ता है ना कि हर मुद्दे पर पहले देखें कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ क्या किया जाता है पर इसके बाद भारत को शिक्षा दें
×
Berita Terbaru Update