Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

100 का सिक्का मंगलवार को जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...ये-ये हैं और खासियत

Monday, December 24, 2018 | December 24, 2018 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:50Z

दिल्ली. इस 100 रुपए के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें चांदी मिली होगी, जिसकी मात्रा 1000 में 498 से 502 होगी. सूत्रों के मुताबिक सरकार उनके 94 जन्मदिवस को धूमधाम से मनाएगी, जिसमें उनके नाम पर सिक्का जारी करने का ऐलान करेगी.



                                       कांसेप्ट इमेज. 
सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो होगा और उनका नाम देवनागरी लिपी में लिखा होगा. फोटो के नीचे उनकी जन्म तिथि 1928 से लेकर मृत्यु साल 2018 भी अंकित होगी.

नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के के उलटे हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और मध्य में देवनागरी लिपी में सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसके अलावा सिक्के के एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरे तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का सिंबल और 100 रुपए लिखा होगा. 


अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1928 को हुआ था और उनकी मृत्यु 93 साल की आयु में 16 अगस्त 2018 को हुई थी. वाजपेयी 1996 में 13 दिन, 1998 में 13 महीने और 1999 में पांच साल के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे. वाजपेयी के नाम पर हिमालय की चार चोटियों का नाम रखा जा चुका है. 

 छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा जा चुका है. उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रख दिया है. इसके अलावा लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहा के नाम बदल कर अटल चौक किया जा चुका है.
×
Berita Terbaru Update