Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

गाजीपुर ,बीच चौराहे टूटते रहे घर लोग तमाशबीन बने रहे

Friday, December 7, 2018 | December 07, 2018 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:53Z
गाजीपर- के बीच चौराहे में जेसीबी  का ये तांडव कोई नया नहीं है इसके पहले भी फतेहपुर को इस जेसीबी ने खण्डार किया  हैं |  लोगो के घर से बेघर किया है  लोगो के सामने ही उनके आशियाने टूट कर बिखरते रहे   और ओ चाह कर भी कर  कुछ नहीं कर पते
 क्या होगा इस सरकार में लोगों का.
क्या मंदिर क्या मस्जिद जो भी अतिक्रमण की जद में आया उसे नास्ते नाबूत कर दिया गया फतेहपुर  में इन दिनों अतिक्रमण हटने काम एक बार फिर तेज हो चुका है फतेहपुर का सबसे ब्यस्त मार्किट जिसे चौक  बाज़ार कहा जाता है आज वो  भी अपनी आखरी सासें गिन रहा है ,विकास कितना भी हो सड़के कितनी भी चौड़ी हो जाये लेकिन लोग तो सड़को में आने को मजबूर ही हो चुके है  आज जैसे ही गाजीपुर कस्बे में जेसीबी तोडना शुरू किया तो सैकड़ो लोग वह इकठा हो गए केवल ये देखने के लिए की आखिर सरकार  के इस विकास का मानक क्या है 
आखिर वो  क्या करेगा जिसका केवल एक ही आशियाना है और वो  भी अतिक्रमण की जद  में है तो क्या वो रोड में सोने को मजबूर होगा या फिर सरकार के विकास  के विस्तार में

×
Berita Terbaru Update