Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

क्यों मजबूर हुआ भाई दर-दर की ठोकरें खाने को, क्या योगी सरकार में न्याय नहीं

Wednesday, December 19, 2018 | December 19, 2018 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:53Z
फतेहपुर यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व युवक की हत्या की गई थी
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं कि , जिसके बाद मृतक के भाई ने जिले के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि , लगातार पुलिस से पैरवी करने पर आरोपियों द्वारा लगातार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं , यहां तक कि मृतक के छोटे भाई के ऊपर आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई लेकिन वह किसी तरह बाल बाल बाख गया , जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कह कर बात टाल दी , वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी ।
×
Berita Terbaru Update