-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बड़ा बयान , कहा किसानों की बदहाली कारण बीजेपी

Dec 22, 2018 | 12/22/2018 06:55:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:52Z
  फतेहपुर- जिले में आये सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बड़ा बयान देते हुए नसीरूदीन शाह द्वारा दिये गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नसीरूदीन शाह इस देश के अच्छे कलाकार हैं , नसीरूदीन जैसे तमाम लोग हैं जो इस देश मे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं बीजेपी से , बीजेपी धर्म व जाति की झगड़ा लगाकर लोगों की सामाजिक समरस्ता को बिगाड़ने का काम कर रही है ,
जो भी लोग यह बोल रहे वह सही बोल रहे हैं , वहीँ उन्होंने हनुमान जी के जाति वाले सवाल पर कहा कि साधु और भगवान की कोई जाति नहीं होती लेकिन दुर्भाग्य है की यहां पर लोग इस तरह की बातें करते हैं कि महंगाई पर चर्चा न हो , बेरोजगारी पर चर्चा न हो , भ्रस्टाचार पर चर्चा न हो , किसानों के फसल का मूल्य न देना पड़े इसलिए यह लोग इस तरह की चर्चाएं ला रहे हैं
 किसानों की बदहाली के सवाल पर कहा कि आज सभी पार्टियों के लोग उन किसानों के ऋण के और ध्यान दे रहे हैं कि हम उनका ऋण माफ करेंगे, बीजेपी ने तमाम लेखकों व तमाम पत्रकारों और कवियों को जो अखिलेश यादव जी ने यश भारती दिया था यह सब योगी सरकार में हटाया गया है,
 शिवपाल के सपा को समर्थन देने पर सपा को कितना लाभ होगा वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हर उस व्यक्ति का स्वागत करती है जो देश की पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ देश के निर्माण करने के व साम्प्रदायिक शक्तियों को हटाने का काम करेगी हम उसके साथ हैं।
×
Berita Terbaru Update