फतेहपुर - फतेहपुर मलवा थाने के सहिली गांव में करीब ढेड़ साल पहले हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में सात लोगों को दोसी पाया और जिला सत्र न्यायालय ने सात आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है वहीं सातों आरोपियों के ऊपर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.
14 अप्रैल 2016 को सहिली गांव में मां और बेटी की हत्या उसी के चचेरे भाईयों नें जमीन के लालच में बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी इस पूरे हादसे में एक छोटी लड़की काफी जख्मी हो गयी थी जिसका करीब 2 महीने कानपुर में इलाज चला फिरऔर उसकी जाँन बच गई.
तब से लेकर अब तक चले केस में आज जज साहब ने सातो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनादी .