ऊतर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के आचल के निचे कैसे रिश्वत खोरी का कला कारोबार फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में तैनात दरोगा जेपी रिश्वात लेते कैमरे में कैद हुए है इसके पहले भी जेपी पाल रिश्वत लेते थे तब किसी ने उनकी इस करतूत को कैमरे कैद नहीं किया था .लेकिन अब साबुत भी है जेपी पाल भी,पिछले दिनों अवैध शराब का कारोबार करने वाले को आबकारी इंस्पेक्टर जेपी पाल ने पकड़ा था और पकड़ने के बाद मामले को निपटाने के लिए पैसे की मांग की थी

जब पूरा मामला पैसों से तय हो गया तो पकडे गए शराब कारोबारियों को छोड़ दिया इसकी सुचना जब जेपी पाल के जूनियर को मिली तो उसने ने इसकी लिखित सूचना आबकारी कमिश्नर को दे दी , वहीं इस मामले में सहायक आबकारी अधिकारी संतोष तिवारी नें बतया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है ,
मेरे द्वारा लिखित शिकायत आबकारी कमिश्नर को कर दी गयी है जैसे जो भी निर्देश कमिश्नर के पास से मिलती है वैसे ही आबकारी इंस्पेक्टर पर कार्यवाही की जाएगी ।