आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें और उनके बड़े भाई प्रेम को 23 दिनों तक जेल कटनी पडी थी :
अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री 1996 में बने
अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री मई 1996 में बने. हालांकि इस दौरान उनकी सरकार महज 13 दिन में ही अल्पमत में आ गई और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अटल बिहारी वाजपेयी को वर्ष 2015 में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न ने नवाजा.था
पूरा जीवन अविवाहित रहे. .
उन्होंने पूरा जीवन शादी नहीं की पूर जीवन क्वारे रहे लेकिन वो ये भी कहते थे की शादी नहीं तो ये मत समझिये की दुल्हा घोड़ी नहीं चढ़ा है बाद में उन्होंने नमिता को गोद लिया .अपने राजनितीक सफ़र में वो 10 बार लोक सभा के लिए संसद चुने गए और तीन बार वो प्रधानमंत्री रहे उन्होंने अपना पूरा जीवा देश के लिए समर्पित कर दिया .