लखनऊ. केदारनाथ त्रासदी में गुम हुई 17 साल की लड़की पांच साल बाद अलीगढ़ अपने घर लौटी है. त्रासदी में चंचल के पिता बह गए थे, जबकि मां कुछ समय के बाद वापस आ गई थीं.
फाइल फोटो: परिवार के साथ चंचल
लड़की मानसिक रुप से विक्षिप्त है. वह 2013 में अपने माता-पिता के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए गई थी. बाढ़ में वह अपने परिवार से बिछड़ गई थी.
अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके में रहने वाले चंचल के दादा हरीश चंद और दादी शकुंतला देवी ने इसे चमत्कार बता बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि चंचल उस समय सिर्फ 12 साल की थी. उसके घरवालों ने उसे मरा हुआ मान लिया था.
चंचल को घर भेजने में मदद करने वाले अलीगढ़ चाइल्ड लाइन निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि कुछ महीने पहले ही चंचल ने अलीगढ़ के बारे में बताना शुरू किया था.जिसके बाद हमें लड़की के परिवार के बारे में जानकारी हुई.