-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

फतेहपुर-हवा भरने वाला टैंक फटने से बच्चे के चीथड़े उड़े

Nov 26, 2018 | 11/26/2018 04:43:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:54Z
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप के पास हवा भरने वाला टैंक फटने से एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ,

टैंक के तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया, धमाके की आवाज़ सुनकर पड़ोसी दौड़े लेकिन तेज़ धमाके से बच्चे के चीथड़े उड़ गए, वहीं मृतक के भाई की माने तो अपने बड़े भाई के साथ दुकान खोलने आया था तभी टैंकर में हवा भरने के लिए भाई ने मोटर चालू कर दिया
छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम की जाँ लेली .
जिसमे हवा ज्यादा भर जाने से टैंकर फट गया, इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है , वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई,  वहीं इस मामले में एसपी राहुल राज ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप में गाड़ियों में हवा भरने वाला टैंक अचानक फट गया जिससे 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी है । 
×
Berita Terbaru Update