फतेहपुर: शनिवार सुबह निर्भय छत पर चढ़ा था। तिरपाल हटाते समय एलटी लाइन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई।
पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकरसूलपुर गांव का है। सीताराम लोधी जो कि कोटेदार हैं बेटा निर्भय सिंह लोधी साथ मे काम कर रहे थे। घर के पीछे हिस्से में कच्ची छत है। बारिश की वजह से तिरपाल था।
कोटेदार ने बताया कि बिजली के तार छत के पास कई महीने से लटक रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने छत से लाइन गुजार दी थी। उसने बांस के सहारे तारों को मकान के बाहर करने के लिए टेक लगाई थी। बारिश में बांस टूटने से तार छत के बीचोबीच आ गए। कई बार उपकेंद्र में तार ठीक करने की मनुहार की। बेटे की जान विभाग की लापरवाही से गई है।
घटना से मां शिवलोचन देवी, पत्नी प्रीतमा देवी का रो रोकर बेहाल हो गया। निर्भय सिंह की दो बेटियां धर्मा देवी, पूनम देवी और दो बेटे अभय सिंह, अनीस कुमार बेहाल हैं। एसओ संदीप तिवारी ने कहा कि आंच के दौरान यदि किसी की लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकरसूलपुर गांव का है। सीताराम लोधी जो कि कोटेदार हैं बेटा निर्भय सिंह लोधी साथ मे काम कर रहे थे। घर के पीछे हिस्से में कच्ची छत है। बारिश की वजह से तिरपाल था।
कोटेदार ने बताया कि बिजली के तार छत के पास कई महीने से लटक रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने छत से लाइन गुजार दी थी। उसने बांस के सहारे तारों को मकान के बाहर करने के लिए टेक लगाई थी। बारिश में बांस टूटने से तार छत के बीचोबीच आ गए। कई बार उपकेंद्र में तार ठीक करने की मनुहार की। बेटे की जान विभाग की लापरवाही से गई है।
घटना से मां शिवलोचन देवी, पत्नी प्रीतमा देवी का रो रोकर बेहाल हो गया। निर्भय सिंह की दो बेटियां धर्मा देवी, पूनम देवी और दो बेटे अभय सिंह, अनीस कुमार बेहाल हैं। एसओ संदीप तिवारी ने कहा कि आंच के दौरान यदि किसी की लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई की जाएगी।