Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

घर पर बच्चे इन्तजार करते रहे || पिता की मौत हो गई

Sunday, August 4, 2019 | August 04, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:40Z
फतेहपुर - जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के सवंत गाँव का रहने वाले सुखपाल दो बेटे और एक बेटी के पिता थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है दरासल सुखलाल पानीपत के एक मुर्गी फार्म में काम करता था जो कल पानीपत से सवंत अपने घर आ रहा था . सुखलाल सवत आने के लिए कानपुर से खागा के लिए रोडवेज  का टिकट लिया और बस पीछे की थ्री सीटर सीट में जाकर बैठ गया । 

सुखलाल फतेहपुर से खागा के बीच ज़हर खुरानी क सिकार हो गया  उसके पास का सामन गायब था उसके पास केवल एक मोबाइल और कुछ कागजात मिले है जिस समय उसके साथ जहर खुरानी हुई उस समय बस काम लोग थे जिसकी वजह से किसी को कानो कान खबर नही हुई की सुखलाल कब जहर खुरानी का शिकार हो गया जानकारी तब हुई जब बस की सभी सवारी खागा पहुंचने पर बस से उतरने लगी जब सुखलाल अपनी सीट से नीचे नहीं आया तो बस के परिचालक ने जाकर देखा तो सुखलाल अचेत बस की पीछे की सीट में पड़ा था .  

परिचालक शिव प्रसाद ने तुरंत पुलिस को सुचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सामुदयिक स्वस्थ केंद्र में ले गाये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया। शिव प्रसाद  बताया कि फतेहपुर के बाद जब टिकट बनाने के लिए मैं पीछे गया तब तक सुखपाल बिलकुल ठीक था और जब खागा बसस्टाप में सभी पैसेंजर उतरने लगी तब देखा गया कि सुखपाल बस से नहीं उतरा , तब जाकर इसकी जानकारी हुई की सुखलाल जहर खुरानी का शिकार हो गया है.  

सुखपाल के पैंट की जेब से एक मोबाइल फोन मिला जिसके माध्यम से घर वालों को सूचना दी गई ।
पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया है.
×
Berita Terbaru Update