> शराब पीकर आया चपरासी फिर छात्रों को जमकर पीटा -->

Notification

×

Iklan

Iklan

शराब पीकर आया चपरासी फिर छात्रों को जमकर पीटा

Friday, August 2 | August 02, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:40Z


  • दो जुलाई को स्कूल में चपरासी जयप्रकाश मिश्रा और बीईओ कार्यालय का चपरासी संजय मार्को ने स्कूल परिसर में बैठ कर पहले शराब पी। चपरासी कक्षा में आया और शिक्षक की टेबल पर बैठकर एक-एक बच्चों को बुलाकर उनकी धुनाई करता रहा

  •                            
कटनी। चपरासी द्वारा बच्चों से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद चपरासी को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में प्रधानाध्यापक एवं अतिथी शिक्षक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अतिथी शिक्षक उसी क्लास रूम में उपस्थित था, जहां चपरासी बच्चों की पिटाई कर रहा था।

ये भी देंखे: तीन तलाक: किया दिक्कत है मुल्लों को!

बताया जा रहै है कि स्कूल में चपरासी जयप्रकाश मिश्रा और बीईओ कार्यालय का चपरासी संजय मार्को ने स्कूल परिसर में बैठ कर पहले शराब पी। इसके बाद सीधे क्लासरूम में पहुंचकर स्कूल ड्रेस नहीं पहनने, बाल बड़े होने की बात कहते हुए एक-एक कर छात्रों को बुलाया और पीटना शुरू कर दिया। 

जबकि बीईओ कार्यालय का चपरासी बच्चों को बुलाता जा रहा था। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ बीबी दुबे ने वीडियो देखते ही बीआरसी कार्यालय बड़वारा से जांच के लिए टीम भेजी। और वीडियो में दिखाई घटना की बच्चों ने पुष्टि की। इसके बाद चपरासी के निलंबित कर दिया गया है।

ये भी देंखे: शौकीन खान की शिव भक्ति
×
Latest Stories Update