फतेहपुर : दूसरों की योग्यता तय करने वाले नेता जी कितने काबिल है, ये आप के लिए जानना बेहद जरूरी है . ताकि आप एक सही नेतृत्व का चुनाव सके और जिले का विकास भी सुदृढ़ हो सके , सपा बसपा गठबंधन ने चुनाव के इस दंगल में फतेहपुर लोक सभा सीट से सुखदेव वर्मा को उतरा है . बिंदकी तहसील के गंगौली गाँव रहने वाले सुखदेव वर्मा इसके पहले भी बिंदकी विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके सुखदेव प्रसाद वर्मा की 2017 के विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार अचल संपत्ति 3.95 करोड़ से बढ़कर साढ़े पांच करोड़ हो चुकी है ।
नौवीं पास सुखदेव ने लोक सभा 2019 के चुनाव में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्शाई है। इनके पास राम और जया ब्रिक फील्ड है। रायफल, बंदूक, रिवाल्वर, 600 ग्राम सोना, दो किलो चांदी, जरौली, गंगौली, नंदापुर, रेवाडी, तिलहरी, सरसौल, सलेमपुर, कानपुर नगर में खेती योग्य जमीन व आवासीय भूखंड है। सुखदेव का मुख्य रूप से भट्ठा और जमीनों का कारोबार है।
नौवीं पास सुखदेव ने लोक सभा 2019 के चुनाव में करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्शाई है। इनके पास राम और जया ब्रिक फील्ड है। रायफल, बंदूक, रिवाल्वर, 600 ग्राम सोना, दो किलो चांदी, जरौली, गंगौली, नंदापुर, रेवाडी, तिलहरी, सरसौल, सलेमपुर, कानपुर नगर में खेती योग्य जमीन व आवासीय भूखंड है। सुखदेव का मुख्य रूप से भट्ठा और जमीनों का कारोबार है।
इनसेट..
प्रत्याशी के बारे में जाने
नाम -सुखदेव प्रसाद वर्मा
दल- बहुजन समाज पार्टी
पत्नी व आश्रित समेत चल संपत्ति- 1.95 करोड़
पत्नी व आश्रित समेत अचल संपत्ति- 5.50 करोड़
बैंक ऋण - 22.95 लाख रुपये
शिक्षा- कक्षा नौ पास
व्यवसाय - कृषि एवं ईट उद्योग
निवास- गांव गंगौली पोस्ट खजुहा तहसील बिदकी