पुलिस की कस्टडी में खड़ा ये ओमप्रकाश दिखने में भले ही भले ही आप को मासूम लगे लेकिन ये हत्यारा है ओ भी एक १० साल के मासूम का इसने उस मासूम को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला मुझे पता नहीं क्या हो जाता मेरे अंदर किसी की आतम आ जाती है फिर मुझे पता नहीं की मैंने क्या किया उस मुझे नहीं पता किकब मेरे अंदर कोई आतम ैयी और मैंने उसको मार दिया , पिछले दिनों सुलायनपुर के होलिआ का पुरवा का रहने वाला ओमप्रकश उसी गांव की एक लड़की से एकरफ़ा प्यार करता था लेकिन ो लड़की इसे प्यार नहीं करती थी हलकी किसके उल्ट लड़की के घर वाले लिए तैयार थे लेकिन फिर किसी कारन लड़की पक्ष वालो ने शादी से मन कर दिया तो मिस सनकी ने उसके छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया क्योकि मामला १० वर्ष के बच्चे का था इसलिए इस लिए पुलिस ने बिना देरी के महज ४ दिनों ही इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया ,अब शादी तो होगी ही नहीं बल्कि इसके पागल पैन पुलिस अब जरूर करेगी