> लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से मोदी और गांधीनगर से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव -->

Notification

×

Iklan

Iklan

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से मोदी और गांधीनगर से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव

Thursday, March 21 | March 21, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:42Z
नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान । इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 184 नाम हैं। मुख्य चुनाव समिति की कई बैठकों के बाद उम्मीदवारों पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पिछले चार दिनों से मैराथन बैठकों का दौर जारी था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के दो-दो बजे तक बैठकर मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे। बुधवार की रात भी मीटिंग हुई। तीन दिनों की माथा पच्ची के बाद अब आज होली के दिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ।


उत्तर प्रदेश 
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
गांधीनगर- अमित शाह
लखनऊ- राजनाथ सिंह
नागपुर- नितिन गडकरी
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य 
छत्तीसगढ़ 
सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी 
जम्मू-कश्मीर 
जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर 
राजस्थान 
बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह 
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति पिछले कुछ दिन से टिकटों पर मंथन में जुटी थी।
×
Latest Stories Update