-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

हिन्दी साहित्य के शिखर पुरुष कुमार विश्वास का आज फ़तेहपुर आगमन

Dec 24, 2018 | 12/24/2018 08:25:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:49Z
हिन्दी साहित्य के शिखर पुरुष कुमार विश्वास का आज फ़तेहपुर आगमन 
  फ़तेहपुर। प्रेस क्लब और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया आज
जैसे ही फतेहपुर पहुचे तो सबसे पहले कुमार विश्वास पी॰डबल्यू॰डी॰ निरीक्षण भवन पहुँचे जहाँ पर फ़तेहपुर कें पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर ज़िला अधिकारी जे॰पी॰ गुप्ता, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया|

 कुमार विश्वास ने कहा कि वास्तविक पत्रकारिता ज़िला स्तर पर ही रह गई है। अब कह पत्रकारिता बची हैपत्रकार तो अब गिने चुने ही बचे हैं, कुमार विश्वाश आज देर शाम बाँदा जाते समय प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह से आत्मीय संबंधो के चलते कुछ क्षणो के लिये यहाँ पर रुके और लम्बे समय बाद हुई मुलाक़ात पर ख़ुशी ज़ाहिर की। साथ ही फिर आने का वादा किया।

×
Berita Terbaru Update