फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अलादातपुर गाँव के रहने वाले इस पिता को देखिये जिसने अपने बेटे की शादी 2 वर्ष पूर्व बड़े ही धूम धाम से कर बहु को घर लेकर आया था|
पति पत्नी की लड़ाई में बच्चे हुए अनाथ.
पत्नी मिटटी खाने की आदि थी और ओ पति के मन करने के बाद भी नहीं मानी जिससे पति और पत्नी के बिच अक्सर कहा सुनी होती थी, बीती रात मिटटी खाने को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ जिसके बाद पति ने फांसी लगा आत्महत्या कर लिया, जवान बेटे को फांसी में लटका देख परिजनों के होश गुम हो गए, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
मिटटी खाना पति के जाँ का कारण बना .
वहीँ मृतक के परिजनों की माने तो मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी जब उसकी पत्नी को मिटटी खाता देख पति ने विरोध किया तो आपस में कहा सुनी हुई जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, वहीँ एसपी ने बताया मृतक पत्नी के मिटटी खाने से परेशान रहा करता था और आपस मे झगड़ा हुआ करता था जिससे आहत होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |