Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

फ़तेहपुर डीएम आंजनेय कुमार की एक नयी पहल,कितने लोगों को लाभ मिलेगा

Wednesday, January 2, 2019 | January 02, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:46Z
उत्तर प्रदेश;-  फतेहपुर जिले में इन दिनों ठण्ड का कहर लगातार जारी है जिसे देखते हुए फ़तेहपुर के जिला प्रशासन नें रैन बसेरा बनाकर लोगो ठण्ड से निजाद देने का प्रयास किया , आज डीएम आंजनेय कुमार ने खागा तहसील के एनएच 2 किनारे सरकारी जमींन में रैन बसेरा का  उदघाटन किया. ।

              
 डीएम साहब का सरहनीय कार्य- 
एक सरहनीय कार्य हैं जो लोगो को ठण्ड से रहत देने में मदत करेगा , वहीँ डीएम साहब नें बताया की यह रैन बसेरा प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले को देखते हुए ब्यवस्था की गई है जिससे बाहरी लोगो को ठण्ड में  भटकना ना पड़े, यह स्थान वर्षो से भूमाफियाओ के कब्जे में था जिसे कब्जे  मुक्त करवाकर  रैन बसेरा बनाया गया है जिससे यात्रियों के ठहराव की ब्यवस्था बन सके, और ठण्ड ख़त्म होते ही किसी एनजीओ देख रेख में रुकने की ब्यवस्था की जाएगी जिससे कम खर्च में लोगो को एनएच 2 में बेहतर ब्यवस्था मिल सके, सरकार की मंशा के अनरूप यह सब तैयार कराया गया हैं जिससे बाहर से आए हुए लोगो को बेहतर ब्यवस्था मिल सके, और सभी जगहों पर अलाव की ब्यवस्था कराइ गई है  
×
Berita Terbaru Update