Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

ढाई महीने में पेट्रोल 14 रु/ली सस्ता, डीजल में 13 रु की गिरावट

Thursday, January 3, 2019 | January 03, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:46Z
दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल पर दी गई एक रुपये प्रति लीटर की राहत से हुए नुकसान की भरपाई करने का उनका कोई इरादा नहीं है. इस समय दोनों ईंधनों के दाम उनकी लागत के अनुरूप समान स्तर पर पहुंच गये हैं.
                                   कांसेप्ट इमेज.
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के चलते चार अक्टूबर को जहां केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, वहीं पेट्रोलियम कंपनियों से भी दोनों ईंधन पर प्रति लीटर एक रुपये की राहत देने को कहा गया था.

इंडियन ऑयल समेत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन को एक रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने से करीब 4,500 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘जब ईंधन की कीमतें बढ़ रही थी तो सरकार ने हमसे एक रुपये प्रति लीटर की कीमत कम करने के लिए कहा और हमने कीमतें एक रुपये प्रति लीटर घटा दी.

अब ईंधन की कीमतें लगातार कम हो रही हैं और हम उसका लाभ हर दिन ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं.सिंह ने कहा कि अक्टूबर के मध्य से अब तक पेट्रोल में 14.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13.03 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है और हमने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी का पूरा लाभ जनता तक पहुंचाया है.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम. के. सुराना ने कहा कि तेल की खुदरा कीमतें अब अंतरराष्ट्रीय दरों के बराबर आ गई हैं. दोनों ने कहा कि कंपनियों को हुये नुकसान की भरपाई के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

दिल्ली में दाम
दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमतें 68.65 रुपये और डीजल की कीमतें 62.66 रुपये प्रति लीटर पर है.

×
Berita Terbaru Update