फ़तेहपुर:-नगरीय क्षेत्र में नियम-कायदों को ताक पर रखकर सैकडों आवासीय और व्यावसायिक भवन निर्माण किया जा रह जिनका न तो कोई मानक है नहीं परमिशन या नक्शा फिर भी निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है रेलवे से महज 100 मीटर की दूरी पर ये निर्माण हो रहा है जबकि नियम कहता है की आप रेलवे लाइन से 500 M तक कोई निरमान नहीं कर सकते है
:-
जांन की दुश्मन बनी इमारत- फतेहपुर जिले के देवीगंज मे 6 मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है,ईमारत बनाने से पहले नाही जिला प्रशासन से अनुमति ली गयी नाही इस मकान का नक्शा बनवाया गया , जिला प्रशासन के अधिकारिओं की मिलीभगत से यह इमारत बनकर खड़ी तो हो ग्यी लेकिन इमारत के हाल्त है किसी भी दिन यह इमारत धराशाही हो सकती, है और आसपास रहने वाले लोगों की जान भी जा सकती है सबसे बड़ी बात यह है की इस 6 मंजिला इमारत के बगल में एक इंटर कॉलेज भी है अगर कोई हादसा होता है तो सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में है , जिले के अधिकारिओं से इस बारे में कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , वहीँ इस मामले में डीएम आंजनेय सिंह ने इस मामले में एसडीएम को जांच देते हुए दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही और जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी अगर जांच रिपोर्ट में कुछ गलत तथ्य उजागर होगा वैसे ही कार्यवाही की जायेगी।
:-
जांन की दुश्मन बनी इमारत- फतेहपुर जिले के देवीगंज मे 6 मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है,ईमारत बनाने से पहले नाही जिला प्रशासन से अनुमति ली गयी नाही इस मकान का नक्शा बनवाया गया , जिला प्रशासन के अधिकारिओं की मिलीभगत से यह इमारत बनकर खड़ी तो हो ग्यी लेकिन इमारत के हाल्त है किसी भी दिन यह इमारत धराशाही हो सकती, है और आसपास रहने वाले लोगों की जान भी जा सकती है सबसे बड़ी बात यह है की इस 6 मंजिला इमारत के बगल में एक इंटर कॉलेज भी है अगर कोई हादसा होता है तो सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में है , जिले के अधिकारिओं से इस बारे में कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , वहीँ इस मामले में डीएम आंजनेय सिंह ने इस मामले में एसडीएम को जांच देते हुए दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने की बात कही और जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी अगर जांच रिपोर्ट में कुछ गलत तथ्य उजागर होगा वैसे ही कार्यवाही की जायेगी।