-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

राजा भईया 80 सीटो पर लोकसभा 2019 के चुनाव में ठोके ताल ,

Dec 23, 2018 | 12/23/2018 07:28:00 AM WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:51Z
राजा भईयाकी पार्टी 80 सीटो पर लड़ेगी लोकसभा 2019 का चुनाव 
 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जनसत्ता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा की जनसत्ता पार्टी आने वाले2019के लोकसभा चुनाव में  प्रदेश की  80 सीटो पर चुनाव लड़ेगी
 शैलेन्द्र कुमार ने कहा बीजेपी पूरी तरह से हुई है फेल.
 शैलेन्द्र कुमार नें कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल हो चुकी है  पूरा प्रदेश में जंगल राज कायम है,  अभिनेता नसरुद्दीन शाह के बयांन  पर कहा की बीजेपी अपनी पार्टी अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस तरह की बयान बाजी को तूल देती रही है , उन्होंने कही की जनसत्ता उवावों की पार्टी है ओ देश को आगे ले जाने का काम करेगी
जनसत्ता पार्टी नहीं करेगी किसी से समझौता वहीँ उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं से भी आवाहन किया की हमारी पार्टी दूसरी विचार धारा से काम करने वाली पार्टी है , फिलहाल हमारा किसी पार्टी से चुनाव में गठबंधन नहीं होगा , अगर ऐसी कोई बात होती है तो इसका निर्णय राजा भईया खुद ही लेंगे , सपा से अलग होने के सवाल पर कहा की यह हमारा खुद का निर्णय था और आज भी नेताजी मुलायम सिंह मुझे बहुत मानते हैं।
×
Berita Terbaru Update