Notification

×

Kategori Berita

Cari Berita

Iklan

Iklan

Indeks Berita

Tag Terpopuler

फतेहपुर पहुंची पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की आग, सड़कों पर उतरे लोग

Thursday, October 10, 2019 | October 10, 2019 WIB Last Updated 2021-01-22T11:16:32Z
झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की आग की लपटें फतेहपुर में भी आंच दिखी। यादव समाज के लोग सड़कों में उतर कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।

फतेहपुर: जिले के कलेक्ट्रेट पहुंचे यादव महासभा के लोगों ने झांसी के पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर के नाम पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। समाज के लोगों ने मामले में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

एडीएम को ज्ञापन देने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदशर्न में पहुँचे लोगों ने कहा कि  कोई ज्यादा सभा के अध्यक्ष की मानें तो प्रदेश सरकार इन दिनों यूपी में फर्जी एनकाउंटर करवा निर्दोषों को मरवा रही है।

लोगों ने कहा झांसी के पुष्पेंद्र यादव की भी फर्जी एनकाउंटर में हत्या की गई हैं। जिसके विरोध में आज पूरा यादव समुदाय एकत्र हो गया है और सरकार की इस फर्जी एनकाउंटर का विरोध कर रहा है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही राजपाल के माध्यम से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाने की मांग की। 


×
Berita Terbaru Update